Crime: बर्थडे पार्टी से लौट रही युवती से गैंगरेप, दरिंदों ने खेत में ले जाकर बारी-बारी मिटाई हवस, पीड़िता की हालत गंभीर
बर्थडे पार्टी से लौट रही युवती से गैंगरेप, Odisha Crime News: Girl returning from birthday party gang raped
पारादीपः ओडिशा के जगतसिंहपुर जिले में अपनी एक सहेली के साथ घर लौट रही 18 वर्षीय युवती का दो लोगों ने कथित तौर पर अपहरण कर उससे सामूहिक दुष्कर्म किया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। यह घटना सोमवार रात करीब साढ़े आठ बजे की है और पीड़िता को गंभीर हालत में जिला मुख्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पीड़िता के पिता ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया है कि उनकी बेटी दूसरे गांव में एक जन्मदिन समारोह में शामिल होने के बाद अपनी सहेली के साथ घर लौट रही थी तभी उन पर हमला किया गया। शिकायत में कहा गया है कि उनकी बेटी का अपहरण कर आरोपी एक खेत में ले गए और उससे कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म किया, जबकि उसकी सहेली भागने में सफल रही।
गरमाई सियासत
जगतसिंहपुर से भारतीय जनता पार्टी (विधायक) के विधायक अमरेंद्र दास ने कहा कि पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने के लिए तलाश अभियान शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने पुलिस अधीक्षक से बात की है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।’’ जगतसिंहपुर सदर थाने के प्रभारी प्रवास साहू ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और वहां से एक मोबाइल फोन बरामद किया। पुलिस को दी शिकायत के अनुसार पीड़िता जब घर लौटी तो वह खून से लथपथ अवस्था में थी जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया।पुलिस ने बताया कि वे पीड़िता की दोस्त और उसकी मां से पूछताछ कर रहे हैं। राज्य में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों को लेकर विपक्ष ने विरोध प्रदर्शन किया। विपक्ष का आरोप है कि एक साल पहले सरकार बनाने वाली भाजपा राज्य में कानून-व्यवस्था बनाए रखने में नाकाम रही है। बीजू जनता दल (बीजद) के नेता प्रियव्रत महापात्र ने कहा, ‘‘हम तब तक पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव करेंगे जब तक सभी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता।’’

Facebook



