ओडिशा: साइबर जालसाजों ने कटक में व्यवसायी से 40 लाख रुपये ठगे

ओडिशा: साइबर जालसाजों ने कटक में व्यवसायी से 40 लाख रुपये ठगे

ओडिशा: साइबर जालसाजों ने कटक में व्यवसायी से 40 लाख रुपये ठगे
Modified Date: December 18, 2024 / 08:54 pm IST
Published Date: December 18, 2024 8:54 pm IST

कटक, 18 दिसंबर (भाषा) ओडिशा के कटक शहर में साइबर जालसाजों ने एक कार कंपनी का वरिष्ठ कर्मी बनकर एक व्यवसायी से 40 लाख रुपये की ठगी कर ली। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि पीड़ित ने साइबर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार, व्यवसायी संबलपुर में कार शोरूम खोलना चाहता था और उसने मार्गदर्शन के लिए कंपनी के कर्मियों से संपर्क किया। कंपनी के कर्मियों ने उसे अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर आवश्यक दस्तावेज जमा करने के निर्देश दिए।

 ⁠

पुलिस ने बताया कि व्यवसायी ने गलती से एक फर्जी वेबसाइट पर लॉग इन किया और अलग-अलग दो बैंक खातों में 40.20 लाख रुपये जमा कर दिए। जब जालसाजों ने और रुपये मांगे लेकिन वे ‘फील्ड विजिट’ पर नहीं आए, तो पीड़ित को धोखाधड़ी होने का एहसास हुआ।

पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में पता चला है कि संबंधित बैंक खाते नयी दिल्ली में स्थित हैं और मामले की जांच की जा रही है।

भाषा यासिर अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में