इस राज्य में 25 अप्रैल से स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा, 24 अप्रैल तक 10:30 तक लगेगी कक्षाएं |

इस राज्य में 25 अप्रैल से स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा, 24 अप्रैल तक 10:30 तक लगेगी कक्षाएं

summer vacation in schools from April 25 announced: ओडिशा सरकार ने 25 अप्रैल से स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा की

Edited By :   Modified Date:  April 21, 2024 / 08:58 PM IST, Published Date : April 21, 2024/8:40 pm IST

summer vacation in schools from April 25 announced : भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार ने राज्य में भीषण गर्मी की स्थिति को देखते हुए रविवार को स्कूली छात्रों के लिए 25 अप्रैल से ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा की। राज्य सरकार ने एक विज्ञप्ति में कहा कि सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और निजी समेत सभी स्कूल 25 अप्रैल से बंद रहेंगे। सरकार ने 22 अप्रैल से 24 अप्रैल तक स्कूलों में सुबह 6:30 बजे से पूर्वाह्न 10:30 बजे तक कक्षाएं संचालित करने की भी घोषणा की है।

read more: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में ट्रक की टक्कर लगने से टेंपो सवार तीन महिलाओं की मौत, 14 घायल

summer vacation in schools from April 25 announced : इससे पहले, राज्य में भीषण गर्मी की स्थिति के चलते 18 से 20 अप्रैल तक तीन दिनों के लिए राज्य के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया था। राज्य में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चले जाने के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया था।

रविवार को अपराह्न 2:30 बजे तक राज्य के झारसुगुड़ा और क्योंझर शहरों में अधिकतम तापमान 43.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राज्य के छह अन्य स्थानों पर अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया है।

read more:  ओडिशा सरकार ने 25 अप्रैल से स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा की