ओडिशा सरकार ने जारी की एडवाइजरी, दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार जाने की संभावना
ओडिशा सरकार ने जारी की एडवाइजरी, दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार जाने की संभावना
भुवनेश्वर, नौ मार्च (भाषा) ओडिशा सरकार ने रविवार को भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के दिन के तापमान में वृद्धि के पूर्वानुमान को देखते हुए सभी जिला कलेक्टर को परामर्श जारी किया है।
मौसम बुलेटिन में आईएमडी ने कहा कि राज्य में अगले चार से पांच दिनों के दौरान दिन के तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होगी।
मौसम विभाग ने पूर्वानुमान में कहा है कि अगले पांच दिनों के दौरान सुंदरगढ़, झारसुगुड़ा, संबलपुर, सोनपुर, बौध और बोलांगीर जिलों के अलग-अलग स्थानों पर अधिकतम तापमान बढ़कर 40 डिग्री सेल्सियस और उससे अधिक होने की संभावना है।
इस पूर्वानुमान को देखते हुए, ओडिशा के विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) कार्यालय ने जिला कलेक्टरों को जनता के बीच गर्म मौसम की चेतावनी संबंधी संदेश प्रसारित करने की सलाह दी।
हालांकि गर्मी आम लोगों के लिए सहनीय है, लेकिन शिशुओं, बुजुर्गों, बीमार एवं कमजोर लोगों के लिए यह स्वास्थ्य संबंधी चिंता पैदा कर सकती है।
जिला कलेक्टरों को लोगों को सुबह 11 बजे से दोपहर 3.30 बजे के बीच घरों से बाहर निकलते समय उचित एहतियाती उपाय करने की सलाह देने के लिए कहा गया है।
आईएमडी के अनुसार, रविवार को राज्य में सबसे अधिक तापमान बौध में 38.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि टिटलागढ़ में यह 38 डिग्री सेल्सियस रहा। अन्य स्थान जहां दिन का तापमान 37 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा है उनमें झारसुगुड़ा, भवानीपटना, बोलांगीर एवं सोनपुर शामिल है।
भाषा रंजन नरेश
नरेश

Facebook



