ओडिशा सरकार ने आईटीआई के छात्रों का छात्रावास शुल्क माफ करने की घोषणा की
ओडिशा सरकार ने आईटीआई के छात्रों का छात्रावास शुल्क माफ करने की घोषणा की
भुवनेश्वर, तीन फरवरी (भाषा) ओडिशा सरकार ने राज्य सरकार द्वारा संचालित आईटीआई के छात्रों का कोरोना वायरस महामारी के दौरान अप्रैल से दिसंबर 2020 के बीच नौ महीने का छात्रावास शुल्क माफ करने की घोषणा की है।
एक अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के निर्देश पर यह फैसला लिया गया है।
अधिकारी ने कहा कि इस कदम से राज्य के करीब 3,000 आईटीआई (औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान) छात्रों को लाभ होगा।
सरकार द्वारा संचालित छात्रावास का मासिक शुल्क प्रति छात्र 125 रुपये है।
अधिकारी ने कहा कि प्रत्येक छात्र की 1125 रुपये की फीस माफ की जाएगी क्योंकि कोविड-19 महामारी के दौरान वे छात्रावासों में नहीं ठहरे थे।
भाषा जोहेब पवनेश
पवनेश

Facebook



