government teachers salary hike, image source: file
भुवनेश्वर: Teachers salary hike Rs 5000, ओडिशा सरकार ने बुधवार को ‘समग्र शिक्षा’ कार्यक्रम के तहत राज्य के प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत जूनियर शिक्षकों के मासिक वेतन में वृद्धि करने की घोषणा की। स्कूल एवं जन शिक्षा विभाग द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार जूनियर शिक्षकों (विभिन्न योजनाओं के तहत) का मासिक वेतन 11,000 रुपये से बढ़ाकर 16,000 रुपये प्रति माह कर दिया गया है।
विभाग ने कहा, ‘वेतन की संशोधित दर आदेश जारी होने की तिथि से प्रभावी होगी।’ मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने 17 जनवरी को इस संबंध में एक प्रस्ताव को मंजूरी दी।
Teachers salary hike Rs 5000, मासिक वेतन वृद्धि के अलावा, उनका ईपीएफ (कर्मचारी भविष्य निधि) अंशदान 1,443 रुपये से बढ़ाकर 1,950 रुपये प्रति माह किया जाएगा। वर्तमान में, राज्य में लगभग 13,740 जूनियर शिक्षक (समग्र शिक्षा योजना के तहत) कार्यरत हैं। राज्य सरकार जूनियर शिक्षकों के बढ़े हुए वेतन के लिए 89.15 करोड़ रुपये का अतिरिक्त वार्षिक खर्च वहन करेगी।
read more: राजनीतिक फायदे के लिए सावरकर के नाम का इस्तेमाल कर रही भाजपा: शिवसेना (उबाठा) सांसद प्रियंका