ओडिशा सरकार ‘अमा बसों’ के संचालन के लिए महिला चालकों की नियुक्ति करेगी
ओडिशा सरकार ‘अमा बसों’ के संचालन के लिए महिला चालकों की नियुक्ति करेगी
भुवनेश्वर, 21 जनवरी (भाषा) ओडिशा सरकार ने सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ‘अमा’ बसों के संचालन के लिए महिला चालकों की नियुक्ति करने का निर्णय लिया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
यह निर्णय मंगलवार को आवास एवं शहरी विकास मंत्री कृष्ण चंद्र महापात्रा की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया।
महिलाओं की सुरक्षा और लैंगिक समानता को ध्यान में रखते हुए मंत्री ने कहा कि अमा बस सेवा में महिला चालकों की भर्ती पर विशेष जोर दिया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि अमा बस सेवा संचालित करने वाली ‘कैपिटल रीजन अर्बन ट्रांसपोर्ट’ (सीआरयूटी) की 20 महिला उम्मीदवारों को विशेष ई-बस ड्राइविंग प्रशिक्षण के लिए 31 जनवरी को पुणे भेजा जाएगा।
यह कदम तीन जनवरी को रूपाली चौहारे पर अमा बस की चपेट में आने से एक ऑटो रिक्शा चालक की मौत के बाद जनता के आक्रोश के मद्देनजर उठाया गया है।
महापात्रा ने यात्रियों की सुरक्षा पर जोर देते हुए कहा कि शराब का सेवन सड़क दुर्घटनाओं के प्रमुख कारणों में से एक है। उन्होंने बताया कि सभी अमा बस चालकों के लिए शराब परीक्षण अनिवार्य कर दिया गया है।
भाषा शोभना मनीषा
मनीषा


Facebook


