ओडिशा ने केंद्र, राज्य की दो योजनाओं को संयुक्त रूप से लागू करने का फैसला किया: अधिकारी

ओडिशा ने केंद्र, राज्य की दो योजनाओं को संयुक्त रूप से लागू करने का फैसला किया: अधिकारी

ओडिशा ने केंद्र, राज्य की दो योजनाओं को संयुक्त रूप से लागू करने का फैसला किया: अधिकारी
Modified Date: February 12, 2025 / 12:53 am IST
Published Date: February 12, 2025 12:53 am IST

भुवनेश्वर, 11 फरवरी (भाषा) ओडिशा सरकार ने मंगलवार को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना और ओडिशा की ममता योजना को संयुक्त रूप से लागू करने का फैसला किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पूर्ववर्ती बीजू जनता दल (बीजद) सरकार द्वारा शुरू की गई ममता योजना के तहत लाभार्थियों को वित्तीय सहायता मिलती है। उन्हें दो किस्तों में 10,000 रुपये दिए गए हैं। लाभार्थियों में 19 वर्ष से अधिक उम्र की गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाएं शामिल हैं।

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना गर्भवती और स्तनपान कराने वाली माताओं को उनके और उनके बच्चों के स्वास्थ्य तथा पोषण में सुधार के साथ-साथ वित्तीय नुकसान की भरपाई के लिए सहायता राशि प्रदान करती है।

 ⁠

इस योजना के तहत, कुछ शर्तों के तहत लाभार्थियों को दो किस्तों में पांच हजार रुपये या छह हजार रुपये मिलते हैं।

मोहन चंद्रन माझी सरकार ने फैसला किया है कि गर्भवती महिलाओं को बेटी के जन्म पर 2,000 रुपये अतिरिक्त दिए जाएंगे।

अधिकारी ने बताया कि नयी व्यवस्था के तहत, बेटे के जन्म पर 10,000 रुपये और बेटी के जन्म पर 12,000 रुपये दिए जाएंगे।

भाषा खारी पारुल

पारुल


लेखक के बारे में