ओडिशा: बिना चिकित्सा योग्यता के प्रसव कराने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार
ओडिशा: बिना चिकित्सा योग्यता के प्रसव कराने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार
ब्रह्मपुर, 24 अगस्त (भाषा) ओडिशा के गंजाम जिले में एक नर्सिंग होम के मालिक को रविवार को चिकित्सा की पढ़ाई और प्रशिक्षण के बिना प्रसव कराने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि प्रसव के दौरान मां और नवजात शिशु दोनों की ही मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार, जिले के डेंगौस्ता निवासी मंगुलु चरण प्रधान (35) ने दो सहायक नर्सों के साथ मिलकर 11 मई को नर्सिंग होम में किसी पंजीकृत चिकित्सक की अनुपस्थिति में महिला का प्रसव कराया था।
दिगपहंदी थाना के प्रभारी निरीक्षक प्रशांत कुमार पात्रा ने बताया कि मृतका के पति कोराखंडी निवासी बाबू नायक की शिकायत के बाद प्रधान को उसके गांव से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने बताया कि दोनों सहायक नर्सों मधुस्मिता पटनायक और प्रमोदिनी गमंगो को घटना में कथित संलिप्तता के आरोप में क्रमशः 19 मई और 10 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था।
पुलिस के मुताबिक, नर्सिंग होम ने परिवार को गुमराह किया था और उन्हें सुरक्षित प्रसव के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध होने का आश्वासन दिया था। पुलिस ने बताया कि इसी आश्वासन के आधार पर प्रसव पीड़ा से कराह रही रोजी नायक को 11 मई को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, “चार घंटे की प्रसव पीड़ा के बाद आरोपी ने बिना किसी योग्य चिकित्सक की मौजूदगी के प्रसव कराया। नवजात शिशु को जन्म के तुरंत बाद मृत घोषित कर दिया गया और रोजी ने भी एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।”
भाषा जितेंद्र धीरज
धीरज

Facebook



