ओडिशा: एनएचआरसी टीम ने केआईआईटी विश्वविद्यालय में नेपाली छात्रा की मौत के मामले की जांच शुरू की
ओडिशा: एनएचआरसी टीम ने केआईआईटी विश्वविद्यालय में नेपाली छात्रा की मौत के मामले की जांच शुरू की
भुवनेश्वर, छह मार्च (भाषा) राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) की एक टीम ने बृहस्पतिवार को यहां केआईआईटी विश्वविद्यालय में 20 वर्षीय नेपाली छात्रा की मौत के मामले की जांच शुरू की।
एनएचआरसी की टीम निजी संस्थान के कर्मचारियों द्वारा नेपाली छात्रों पर किए गए कथित हमलों की भी जांच करेगी।
जोगिंदर सिंह, रजिस्ट्रार (विधि) के नेतृत्व में एनएचआरसी का जांच दल हवाई अड्डे से सीधे इंफोसिटी पुलिस थाना क्षेत्र में केआईआईटी विश्वविद्यालय गया।
सिंह ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम आयोग के आदेश का पालन करेंगे और उसके अनुसार काम करेंगे।’’
केआईआईटी में तीसरे वर्ष की कंप्यूटर साइंस की छात्रा प्रकृति लामसाल 16 फरवरी की शाम को विश्वविद्यालय के छात्रावास के कमरे में मृत पाई गई थीं। दावा किया गया था कि लामसाल ने आत्महत्या की है।
आयोग ने टीम को 10 मार्च तक जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है।
शहर के निवासी आशुतोष बी. द्वारा दर्ज की गई शिकायत और नेपाल के मानवाधिकारी आयोग के एक पत्र पर कार्रवाई करते हुए, एनएचआरसी ने मामले की जांच के लिए अधिकारियों की एक टीम बनाई है।
शिकायतकर्ता ने दावा किया है कि केआईआईटी विश्वविद्यालय में पढ़ने वाली लामसाल को संस्थान के एक इंजीनियरिंग छात्र द्वारा परेशान किया गया था, जिसके बाद छात्रा ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि पीड़िता ने उत्पीड़न के मुद्दे को केआईआईटी के अंतरराष्ट्रीय संबंध कार्यालय (आईआरओ) के समक्ष उठाया था, लेकिन उसे न्याय नहीं मिला।
भाषा शफीक पवनेश
पवनेश


Facebook


