ओडिशा पुलिस ने 98 लाख रुपये की साइबर धोखाधड़ी के मामले में उत्तर प्रदेश के व्यक्ति को गिरफ्तार किया
ओडिशा पुलिस ने 98 लाख रुपये की साइबर धोखाधड़ी के मामले में उत्तर प्रदेश के व्यक्ति को गिरफ्तार किया
भुवनेश्वर, 12 सितंबर (भाषा) भुवनेश्वर शहरी पुलिस ने 98 लाख रुपये के साइबर धोखाधड़ी मामले में कथित संलिप्तता के लिए उत्तर प्रदेश से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। यहां एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
आरोपी को उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से 10 सितंबर को गिरफ्तार किया गया और स्थानीय अदालत में पेश करने के बाद उसे भुवनेश्वर लाया गया।
यह गिरफ्तारी धोखाधड़ी के एक पीड़ित द्वारा चार जुलाई को भुवनेश्वर साइबर थाने में दर्ज कराई गई लिखित शिकायत के आधार पर की गई।
भुवनेश्वर के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) जगमोहन मीणा ने बताया कि जून 2025 में शिकायतकर्ता को एक व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए एक लिंक प्राप्त हुआ जिसके बाद आरोपी और कुछ अन्य लोगों ने पीड़ित को निवेश पर उच्च आय का लालच दिया।
पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
भाषा यासिर माधव
माधव

Facebook



