ओडिशा पुलिस ने भाजपा नेता पितबास पांडा हत्याकांड में शुरुआती आरोप पत्र दायर किया
ओडिशा पुलिस ने भाजपा नेता पितबास पांडा हत्याकांड में शुरुआती आरोप पत्र दायर किया
बरहामपुर (ओडिशा), चार जनवरी (भाषा) भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं वरिष्ठ अधिवक्ता पितबास पांडा की हत्या के सिलसिले में पुलिस ने रविवार 1,660 पन्नों का प्रारंभिक आरोप पत्र दायर किया। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि उप मंडल न्यायिक मजिस्ट्रेट (एसडीजेएम) अदालत में दायर आरोप पत्र में 16 आरोपियों के नाम हैं, जिनमें बरहामपुर के पूर्व विधायक और बीजद के गंजाम जिला अध्यक्ष बिक्रम कुमार पांडा और बरहामपुर के पूर्व महापौर शिव शंकर दास शामिल हैं।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोप पत्र में सभी सहायक दस्तावेज शामिल हैं, जिसमें 122 गवाहों के बयान और सत्यापित सीसीटीवी फुटेज शामिल हैं।
बरहामपुर के पुलिस अधीक्षक सरवना विवेक एम ने कहा, ‘‘कोर्ट में दाखिल शुरुआती आरोप पत्र में सभी सहायक दस्तावेज हैं, जिसमें इस सनसनीखेज हत्याकांड के संबंध में अब तक जुटाए गए सबूतों का हर विवरण है।’’
जिले के बैद्यनाथपुर थाने के बैकुंठ नगर में छह अक्टूबर 2025 को पांडा के घर के पास दो मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने उनकी गोली मार कर हत्या कर दी थी ।
भाषा रंजन नरेश
नरेश

Facebook


