ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 59 नये मामले सामने आये |

ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 59 नये मामले सामने आये

ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 59 नये मामले सामने आये

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:54 PM IST, Published Date : October 20, 2022/3:32 pm IST

भुवनेश्वर, 20 अक्टूबर (भाषा) ओडिशा में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 59 नये मामले सामने आये जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 13,35,694 हो गयी है। नये संक्रमितों में 10 बच्चे भी शामिल हैं । स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी ।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में कहा गया है कि संक्रमण के कारण किसी की मौत नहीं हुयी है और मरने वालों की संख्या 9,202 पर स्थिर है ।

इसमें कहा गया है कि ओडिशा में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 481 है, जबकि पिछले 24 घंटों में 85 लोग संक्रमण से ठीक हुये हैं जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 13,25,958 हो गयी है ।

भाषा रंजन रंजन नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers