ओडिशा : धान खरीद में ‘कुप्रबंधन’ के खिलाफ राज्य बंद का मिला-जुला असर
ओडिशा : धान खरीद में ‘कुप्रबंधन’ के खिलाफ राज्य बंद का मिला-जुला असर
भुवनेश्वर, 28 जनवरी (भाषा) ओडिशा में धान की खरीद में कथित कुप्रबंधन और किसानों की दुर्दशा को लेकर नवनिर्माण कृषक संगठन (एनएनकेएस) द्वारा बुधवार को बुलाए गए आठ घंटे के राज्य बंद का मिलाजुला असर देखने को मिला। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि बंद से रेल सेवा प्रभावित नहीं हुई। हालांकि, प्रदर्शनकारियों द्वारा विभिन्न जिलों में सड़कों को बाधित करने से सड़क परिवहन आंशिक रूप से प्रभावित हुआ।
उन्होंने बताया कि कई स्थानों पर प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर टायर जलाकर यातायात को बाधित कर दिया। इसकी वजह से भुवनेश्वर और कटक के बस अड्डों पर कई यात्री फंस गए।
एक अधिकारी के मुताबिक, बंद की वजह से कई स्थानों पर दुकानें और कारोबारी प्रतिष्ठान बंद रहे।
एनएनकेएस द्वारा बुलाया गया बंद सुबह छह बजे से अपराह्न दो बजे तक चला। इसे विपक्षी कांग्रेस, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और बीजू जनता दल (बीजद) ने समर्थन दिया था।
एनएनकेएस के संयोजक अक्षय कुमार ने बताया, ‘‘राज्य भर में बंद शांतिपूर्वक रहा। प्रदर्शनकारियों ने लोगों से सहयोग करने का अनुरोध किया। आवश्यक सेवाओं को बंद के दायरे से बाहर रखा गया।’’
कुमार ने कहा कि धान खरीद कुप्रबंधन के अलावा, बिजली वितरण कंपनी द्वारा स्मार्ट मीटर ‘जबरन’ लगाने और प्रदूषण प्रमाणपत्र प्रवर्तन के तहत वाहन मालिकों पर लगाए गए उच्च जुर्माने के खिलाफ भी इस बंद का आह्वान किया गया था।
प्रदर्शनकारियों ने सरकार से किसानों को आधिकारिक मंडियों में धान की प्रति क्विंटल कीमत 3,100 रुपये देने और इस प्रक्रिया में बिचौलियों और मिल मालिकों के हस्तक्षेप को रोकने की मांग की।
राजधानी भुवनेश्वर में प्रदर्शनकारियों ने उत्तरा चक में टायर जलाकर सड़क अवरुद्ध कर दी, जिससे यातायात बाधित हुआ। कटक से आई खबर के मुताबिक निजी बसें सड़कों से नदारद रहीं।
भुवनेश्वर के पुलिस उपायुक्त जगमोहन मीणा ने बताया कि बंद के दौरान कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए अहम स्थानों पर अतिरिक्त सुरक्षाबल तैनात किये गए हैं।
सुबर्णपुर जिले के बिनिका सहित कई स्थानों पर कांग्रेस समर्थक भी एनएनकेएस प्रदर्शनकारियों के साथ शामिल हुए। उन्होंने कॉलेज छाक के पास बिनिका-बारपाली राष्ट्रीय राजमार्ग को अवरुद्ध कर दिया, जिससे यातायात प्रभावित हुआ।
खबरों के मुताबिक बोलांगीर में प्रदर्शनकारियों ने सड़क बाधित कर दी जबकि कंधमाल जिले में वाहन सड़कों से नदारद रहे।
राजस्व विभाग के एक अधिकारी ने दावा किया कि कोरापुट जिले में जनजीवन सामान्य रहा।
भाषा धीरज शफीक
शफीक


Facebook


