BTech student found dead: हॉस्टल के कमरे में इस हाल में मिली बीटेक थर्ड इयर की छात्रा, देखते ही उड़े होश
Third-year BTech student found dead in hostel: कॉलेज के रजिस्ट्रार ने बताया कि वह ‘कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी’ (केआईआईटी) की बीटेक तृतीय वर्ष की छात्रा थी।
Woman Dead Body Found/ Image Credit: IBC24 File
- छात्रा की पहचान नेपाल की प्रकृति लामसाल के रूप में हुई
- छात्रा केआईआईटी में ही पढ़ने वाले एक अन्य छात्र से प्रेम करती थी
- पुलिस ने लड़की के कमरे को सील कर दिया
भुवनेश्वर: Third-year BTech student found dead in hostel, ओडिशा में एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज की बीटेक तृतीय वर्ष की छात्रा ने अपने छात्रावास में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। छात्रा की पहचान नेपाल की प्रकृति लामसाल के रूप में हुई है। कॉलेज के रजिस्ट्रार ने बताया कि वह ‘कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी’ (केआईआईटी) की बीटेक तृतीय वर्ष की छात्रा थी।
केआईआईटी ने एक बयान में कहा, ‘‘बीटेक तृतीय वर्ष में पढ़ रही नेपाल की एक छात्रा ने कल छात्रावास में आत्महत्या कर ली। बताया जाता है कि छात्रा केआईआईटी में ही पढ़ने वाले एक अन्य छात्र से प्रेम करती थी…।’’ केआईआईटी ने कहा कि घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई।
छात्रा की मौत को लेकर केआईआईटी में पढ़ने वाले नेपाल के छात्रों में थोड़ा तनाव था, इसलिए विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने आक्रोशित विदेशी छात्रों के साथ बातचीत की। केआईआईटी ने कहा, ‘‘स्थिति को ध्यान में रखते हुए नेपाल के छात्रों को उनके घर भेज दिया गया है। फिलहाल स्थिति शांतिपूर्ण है।’’
Third-year BTech student found dead in hostel, परिसर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल की दो टुकड़ियां (एक टुकड़ी में 30 जवान) तैनात की गई हैं। विश्वविद्यालय के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘पुलिस ने लड़की के कमरे को सील कर दिया है और शव को उसके माता-पिता के आने तक शवगृह में रखवा दिया है।’’

Facebook



