मंदिरों, मठों के संरक्षण और प्रबंधन के लिए नयी योजना शुरू करेगा ओडिशा : मंत्री

मंदिरों, मठों के संरक्षण और प्रबंधन के लिए नयी योजना शुरू करेगा ओडिशा : मंत्री

मंदिरों, मठों के संरक्षण और प्रबंधन के लिए नयी योजना शुरू करेगा ओडिशा : मंत्री
Modified Date: October 28, 2024 / 06:58 pm IST
Published Date: October 28, 2024 6:58 pm IST

भुवनेश्वर, 28 अक्टूबर (भाषा) ओडिशा सरकार सांस्कृतिक महत्व वाले मंदिरों और मठों के संरक्षण, पुनर्विकास और प्रबंधन के लिए जल्द एक योजना शुरू करेगी। राज्य के कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने सोमवार को यह जानकारी दी।

हरिचंदन ने बताया कि ‘द्रबालय योजना’ नाम की इस योजना का विस्तृत खाका तैयार किया जा रहा है।

उन्होंने कहा, “इस योजना के तहत मंदिरों, मठों और सांस्कृतिक महत्व वाले संस्थानों के संरक्षण एवं प्रबंधन से जुड़े मुद्दों को संबोधित किया जाएगा। हमारी सरकार समृद्ध सांस्कृतिक विरासत वाले मंदिरों और मठों के संरक्षण, पुनर्विकास और सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।”

 ⁠

हरिचंदन ने कहा कि प्रस्तावित योजना राज्यभर में धार्मिक संस्थानों की सुरक्षा सहित अन्य मुद्दों का भी समाधान करेगी।

पूर्ववर्ती बीजू जनता दल (बीजद) सरकार की बुनियादी सुविधाओं का संवर्धन तथा आवास एवं वास्तुकला का विकास (अबधा) योजना का जिक्र करते हुए हरिचंदन ने कहा कि नयी योजना कई मुद्दों को संबोधित करेगी और यह केवल मंदिरों की मरम्मत तक सीमित नहीं होगी।

भाषा पारुल रंजन

रंजन


लेखक के बारे में