ओडिशा : मयूरभंज जिले में सीताकुंड जलप्रपात में डूबने से दो भाइयों की मौत

ओडिशा : मयूरभंज जिले में सीताकुंड जलप्रपात में डूबने से दो भाइयों की मौत

ओडिशा : मयूरभंज जिले में सीताकुंड जलप्रपात में डूबने से दो भाइयों की मौत
Modified Date: December 26, 2025 / 08:58 pm IST
Published Date: December 26, 2025 8:58 pm IST

बारीपदा, 26 दिसंबर (भाषा) ओडिशा के मयूरभंज जिले में सिमिलिपाल राष्ट्रीय उद्यान के पास एक जलप्रपात में नहाते समय दो भाइयों की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान भद्रक जिले के सत्यब्रत (23) और अभिषेक नायक (17) के रूप में की गई है।

यह घटना सिमिलिपाल से सटे एक लोकप्रिय पर्यटन और पिकनिक स्थल सीताकुंड में हुई।

 ⁠

पुलिस के अनुसार, सत्यब्रत और अभिषेक अपने परिवार के साथ पिकनिक मनाने सीताकुंड आए थे।

बारीपदा सदर पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक आदित्य प्रसाद जेना ने कहा, ‘‘ जब परिवार के सदस्य खाना बनाने में व्यस्त थे, तो दोनों भाई दोपहर के आसपास नहाने के लिए जलप्रपात में गए और गलती से गहरे पानी में फिसल गए और डूब गए।’’

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और दोनों भाइयों को पानी से बाहर निकाला। दोनों भाइयों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

शवों को पोस्टमार्टम के लिए बारीपदा पीआरएम मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेज दिया गया है।

भाषा रविकांत दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में