ओडिशा: सुंदरगढ़ झड़प में ‘शामिल होने’ के आरोप में दो लोग हिरासत में, सुरक्षा बढ़ाई गई
ओडिशा: सुंदरगढ़ झड़प में 'शामिल होने' के आरोप में दो लोग हिरासत में, सुरक्षा बढ़ाई गई
भुवनेश्वर/राउरकेला, 16 जनवरी (भाषा) ओडिशा के सुंदरगढ़ शहर में एक दिन पहले हुए समूह संघर्ष के सिलसिले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिसमें कुछ पुलिसकर्मियों सहित कम से कम 12 लोग घायल हो गए थे। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि सुंदरगढ़ जिला मुख्यालय में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और आज सुबह शैक्षणिक संस्थान, बाजार और सार्वजनिक परिवहन के साधन बंद रहे।
जिला प्रशासन ने निषेधाज्ञा लागू करते हुए शुक्रवार शाम छह बजे तक इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दीं।
पश्चिमी रेंज के डीआईजी बृजेश राय ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “हमने झड़प में कथित संलिप्तता के आरोप में दो लोगों को हिरासत में लिया है और हिंसा में शामिल अन्य लोगों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छापेमारी जारी है। शहर में सशस्त्र बलों की नौ अतिरिक्त प्लाटून (एक प्लाटून में 30 जवान होते हैं) तैनात की गई हैं।”
एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुंदरगढ़ कस्बे में पुलिस की कुल तैनाती अब बढ़कर 19 प्लाटून हो गई है और सुरक्षा एजेंसियां पास के राउरकेला और राजगंगपुर में भी अलर्ट पर हैं।
राय ने कहा कि बृहस्पतिवार शाम पांच बजे के बाद से कोई नयी हिंसा की घटना नहीं हुई है।
सुंदरगढ़ के जिलाधिकारी शुभंकर मोहपात्रा ने बताया, “सुरक्षा उपाय के तौर पर शुक्रवार को सुंदरगढ़ नगरपालिका क्षेत्र के सभी स्कूल, कॉलेज और अन्य शैक्षणिक संस्थान बंद रहे। मेडिकल स्टोर, दूध वैन और अन्य आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर शहर में सभी दुकानें और व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे।”
सुंदरगढ़ कस्बे के रीजेंट बाजार में कुछ खाद्य पदार्थों को लेकर दो गुटों के बीच कहासुनी के बाद बृहस्पतिवार को झड़प हुई। हिंसा के दौरान दोनों गुटों ने धारदार हथियारों का इस्तेमाल किया और एक-दूसरे पर पत्थर फेंके।
जिलाधिकारी ने कहा कि कस्बे में किसी भी तरह की सभा, रैलियों और विरोध प्रदर्शनों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
उन्होंने कहा कि प्रशासन शांति समिति की बैठक आयोजित करने के लिए दोनों समुदायों के वरिष्ठ सदस्यों के संपर्क में है और सरकार ने सभी नागरिकों से शांति बनाए रखने और अफवाहों से प्रभावित न होने की अपील की है।
सुंदरगढ़ की पुलिस अधीक्षक (एसपी) अमृत पाल कौर ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है और निवासियों में विश्वास जगाने के लिए शहर के सभी संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है।
भाषा तान्या वैभव
वैभव

Facebook


