भुवनेश्वर, 27 दिसंबर (भाषा) सतर्कता शाखा के अधिकारियों ने आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति रखने के आरोप में ओडिशा सरकार के दो अधिकारियों को शनिवार को गिरफ्तार किया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
राज्य पुलिस की सतर्कता शाखा द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, वन अधिकारी की संपत्तियों के संबंध में चलाये गये तलाशी अभियान के दौरान भुवनेश्वर और कोरापुट में दो बहुमंजिला इमारतें, सात कीमती भूखंड, लगभग एक किलोग्राम सोना, 66.42 लाख रुपये की बैंक जमा राशि, 9.28 लाख रुपये की नकदी, चार पहिया एक वाहन और अन्य संपत्तियां बरामद की गईं।
बयान के अनुसार ये सभी संपत्तियां उनकी आय के ज्ञात स्रोतों से कहीं अधिक पाई गईं हैं।
यह वनकर्मी कोरापुट प्रभाग के सेमिलुगुडा वन क्षेत्र के अंतर्गत कार्यरत है।
वहीं, एक अन्य मामले में भ्रष्टाचार रोधी शाखा के अधिकारियों ने मलकानगिरि जिले में एक कनिष्ठ अभियंता (जेई) को आय से अधिक संपत्ति रखने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
सतर्कता शाखा ने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान पता चला कि उसके पास तीन मंजिला एक इमारत, आठ मूल्यवान भूखंड, 2.11 लाख रुपये की नकदी, चार पहिया एक वाहन समेत अन्य संपत्तियां थीं।
इसके मुताबिक, जेई इन संपत्तियों के संबंध में संतोषजनक जवाब नहीं दे सका।
इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
भाषा प्रचेता देवेंद्र
देवेंद्र