ओडिशा : केंद्रीय मंत्री प्रताप सारंगी सड़क हादसे में मामूली रूप से घायल

ओडिशा : केंद्रीय मंत्री प्रताप सारंगी सड़क हादसे में मामूली रूप से घायल

ओडिशा : केंद्रीय मंत्री प्रताप सारंगी सड़क हादसे में मामूली रूप से घायल
Modified Date: November 29, 2022 / 08:28 pm IST
Published Date: May 9, 2021 12:38 pm IST

बालासोर (ओडिशा), नौ मई (भाषा) केंद्रीय मंत्री प्रताप चंद्र सारंगी रविवार को उस समय मामूली रूप से घायल हो गए, जब ओडिशा के बालासोर जिले में उनकी कार एक ट्रैक्टर से टकरा गई।

वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस हादसे में मंत्री का सहायक और कार चालक भी घायल हुआ है।

उन्होंने बताया कि हादसा पोडासुल इलाके में नीलगिरि-काप्तीपाड़ा रोड पर तब हुआ, जब मंत्री अपने लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र बालासोर के बाधियेपाला गांव जा रहे थे।

 ⁠

केंद्र में मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी राज्यमंत्री सारंगी के पैर और नाक में चोट लगी है और हादसे के बाद उन्हें नीलगिरि उपसंभागीय अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उनका प्राथमिक उपचार किया गया।

अधिकारी ने बताया कि पैर में दर्द की शिकायत करने पर सारंगी को बाद में बालासोर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

भाषा धीरज दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में