ओडिशा सतर्कता विभाग ने ठेकेदार से रिश्वत लेते हुए दो इंजीनियरों को गिरफ्तार किया
ओडिशा सतर्कता विभाग ने ठेकेदार से रिश्वत लेते हुए दो इंजीनियरों को गिरफ्तार किया
भुवनेश्वर, पांच जनवरी (भाषा) सतर्कता अधिकारियों ने सोमवार को ओडिशा लिफ्ट सिंचाई निगम (ओएलआईसी) के दो इंजीनियरों को लंबित भुगतान जारी करने के लिए एक ठेकेदार से 60,000 रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
गिरफ्तार अधिकारियों की पहचान हरेकृष्ण सिंह और सुब्रत मोहंती के रूप में की गई है। दोनों मयूरभंज जिले के ओएलआईसी के उदाला उप-मंडल में तैनात थे।
सतर्कता अधिकारी ने कहा कि दोनों इंजीनियरों को कथित तौर पर किस्तों में रिश्वत की रकम मांगते और स्वीकार करते हुए पकड़ा गया, जिसमें सिंह के लिए 32,000 रुपये और मोहंती के लिए 28,000 रुपये थे।
सतर्कता अधिकारियों के अनुसार, ठेकेदार ने लगभग 25 लाख रुपये की परियोजनाओं का कार्यान्वयन किया था, लेकिन धरोहर राशि सहित लगभग पांच लाख रुपये के बिल रोक दिए गए थे।
इंजीनियरों ने बकाया चुकाने के लिए परियोजना मूल्य के 4.5 प्रतिशत के हिसाब से 1.10 लाख रुपये की रिश्वत की कथित तौर पर मांग की।
इसके बाद ठेकेदार ने सतर्कता अधिकारियों से संपर्क किया, जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया और रिश्वत की रकम बरामद कर ली गई।
भाषा तान्या अविनाश
अविनाश

Facebook


