ओडिशा के खनन घोटालेबाज की लग्जरी कार पुलिस ने जब्त की

ओडिशा के खनन घोटालेबाज की लग्जरी कार पुलिस ने जब्त की

ओडिशा के खनन घोटालेबाज की लग्जरी कार पुलिस ने जब्त की
Modified Date: December 24, 2025 / 10:12 pm IST
Published Date: December 24, 2025 10:12 pm IST

भुवनेश्वर, 24 दिसंबर (भाषा) ओडिशा पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने करोड़ों के धोखाधड़ी मामले के मुख्य आरोपी सौम्या शंकर उर्फ ​​राजा चक्र की एक लग्जरी कार बुधवार को जब्त कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।

राज्य द्वारा संचालित लौह अयस्क खदान के पास रहने वाले स्थानीय आदिवासी समुदायों के कल्याण के लिए आवंटित धन के कथित दुरुपयोग की जांच कर रही ईओडब्ल्यू ने भुवनेश्वर के एक अपार्टमेंट से कार को जब्त कर लिया।

टीम को पता चला था कि कार को अपराध से अर्जित आय से खरीदा गया था।

 ⁠

क्योंझर जिले के बीजू जनता दल (बीजद) नेता चक्र को इसी साल मार्च में गिरफ्तार किया गया था।

ईओडब्ल्यू ने एक बयान में कहा, ‘‘जांच के दौरान पता चला है कि यह वाहन सौम्या शंकर उर्फ ​​राजा चक्र और उसके सहयोगियों द्वारा ‘गंधमार्धन लोडिंग एजेंसी एंड ट्रांसपोर्टिंग कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड’ सुआकाटी क्योंझर के 40-50 करोड़ रुपये के बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी और धन के गबन से संबंधित मामले में प्राप्त अपराध की रकम से खरीदा गया है।’’

ईओडब्ल्यू की जांच में अब तक आरोपियों द्वारा सोसाइटी के 32 करोड़ रुपये से अधिक के गबन का पता चला है। इस मामले में सौम्या शंकर समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और वे न्यायिक हिरासत में हैं।

भाषा यासिर माधव

माधव


लेखक के बारे में