ओडिशा के अनुपूरक बजट में दूरदर्शिता का अभाव: पटनायक

ओडिशा के अनुपूरक बजट में दूरदर्शिता का अभाव: पटनायक

  •  
  • Publish Date - November 29, 2025 / 01:05 PM IST,
    Updated On - November 29, 2025 / 01:05 PM IST

भुवनेश्वर, 29 नवंबर (भाषा) ओडिशा के नेता प्रतिपक्ष नवीन पटनायक ने शनिवार को दावा किया कि राज्य के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी द्वारा पेश किए गए अनुपूरक बजट में दूरदर्शिता का अभाव है और यह राज्य को राजकोषीय घाटे की स्थिति में ले जाएगा।

माझी ने शुक्रवार को विधानसभा में 17,440 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया।

पटनायक ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘विधानसभा में पेश किया गया भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) सरकार का अनुपूरक बजट लोगों की उम्मीदों पर पानी फेरने वाला है। इसमें बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए कोई बड़ी योजना नहीं है और न ही कोई दूरदृष्टि दिखाई देती है।’’

उन्होंने कहा कि प्रशासनिक व्यय में कटौती की जा रही है और ओडिशा पर कर्ज का बोझ लगातार बढ़ रहा है।

पटनायक ने कहा, ‘‘निर्माण विभाग और कुछ शहरी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए आवंटित 900 करोड़ रुपये के अलावा अनुपूरक बजट में कुछ भी नहीं है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा लगता है कि यह अनुपूरक बजट घटते केंद्रीय अनुदान और राजस्व की कमी को छिपाने की एक चाल है। यह राज्य के लोगों के कल्याण के लिए नहीं है। यह राज्य के लोगों को गुमराह करने का एक और प्रयास है।’’

भाषा

सिम्मी जोहेब

जोहेब

शीर्ष 5 समाचार