बांसवाड़ा स्थित नवोदय विद्यालय का कार्यालय अधीक्षक रिश्वत लेते गिरफ्तार

बांसवाड़ा स्थित नवोदय विद्यालय का कार्यालय अधीक्षक रिश्वत लेते गिरफ्तार

बांसवाड़ा स्थित नवोदय विद्यालय का कार्यालय अधीक्षक रिश्वत लेते गिरफ्तार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:22 pm IST
Published Date: May 29, 2021 10:38 am IST

जयपुर, 29 मई (भाषा) भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी )की टीम ने बांसवाड़ा स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के कार्यालय अधीक्षक को कथित तौर पर 8500 रुपये की रिश्वत लेते शनिवार को गिरफ्तार किया।

ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि बांसवाड़ा के बुड़वा स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में किये गये विभिन्न कार्यों के बकाया बिल पास करने की एवज में कार्यालय अधीक्षक राजेश खन्ना द्वारा 10 प्रतिशत कमीशन के रूप में 8500 रूपये रिश्वत मांगकर परेशान किया जा रहा है।

ब्यूरो की टीम ने शिकायत का सत्यापन कर शनिवार को आरोपी राजेश खन्ना को परिवादी से कथित रूप से 8500 रुपये रिश्वत लेते हुये रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

 ⁠

सोनी ने बताया कि आरोपी के निवास व अन्य ठिकानों की तलाशी जारी है। एसीबी मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत मामला दर्ज कर आगे जांच करेगी।

भाषा पृथ्वी धीरज

धीरज


लेखक के बारे में