ओडिशा के जिलों, ब्लॉक में आधिकारिक कामकाज जल्द ही कागज रहित होंगे: माझी

ओडिशा के जिलों, ब्लॉक में आधिकारिक कामकाज जल्द ही कागज रहित होंगे: माझी

  •  
  • Publish Date - December 26, 2025 / 12:22 AM IST,
    Updated On - December 26, 2025 / 12:22 AM IST

भुवनेश्वर, 25 दिसंबर (भाषा) ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने बृहस्पतिवार को कहा कि जिला और ब्लॉक स्तर के कार्यालयों में अधिकारियों का काम जल्द ही कागज रहित हो जाएगा, क्योंकि सरकार प्रशासनिक कार्यों को करने के लिए आईटी आधारित प्रणाली ओएसडब्ल्यूएएस का विस्तार कर रही है।

माझी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के उपलक्ष्य में मनाए जाने वाले सुशासन दिवस पर आयोजित राज्य स्तरीय समारोह को संबोधित कर रहे थे।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने जिला और ब्लॉक स्तर पर ओडिशा राज्य वर्कफ्लो ऑटोमेशन सिस्टम (ओएसडब्ल्यूएएस 2.0) का विस्तार ‘सीएम डैशबोर्ड’ की शुरुआत की, और बेहतर गुणवत्ता वाली चिकित्सा एवं जल आपूर्ति संबंधी सेवाओं के लिए ‘आम साथी यूनिफाइड व्हाट्सएप चैटबॉट’ को सार्वजनिक सेवा के लिए समर्पित किया।

माझी ने राज्य के विशिष्ट माओवादी विरोधी बल की परिचालन क्षमताओं को मजबूत करने के लिए चंदका में स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (एसओजी) के अत्याधुनिक आतंकवाद रोधी प्रशिक्षण परिसर के साथ एक नये प्रशिक्षण और ब्रीफिंग केंद्र का उद्घाटन किया।

उन्होंने 16 जिलों में 16 थानों, 70 पुलिस क्वार्टर, बैरकों, शस्त्रागारों, कार्यालय और प्रशासनिक भवनों का भी उद्घाटन किया।

माझी ने कहा कि एसओजी का नया प्रशिक्षण और ब्रीफिंग केंद्र एक समय में 400 कर्मियों को प्रशिक्षण देने में सक्षम होगा।

नक्सल विरोधी अभियानों में एसओजी की भूमिका की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार हिंसा में शामिल संगठनों और व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है।

भाषा आशीष पारुल

पारुल