petrol diesel price in india
petrol became costlier by 2 paise: नई दिल्ली। राष्ट्रीय तेल कंपनियों द्वारा हर रोज पेट्रोल-डीजल की कीमतें अपडेट की जाती हैं। आज यानी 30 जून के लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई फेरबदल देखने को नहीं मिला है। देशभर में कीमतें जस की तस बनी हुई हैं। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है। इसके बाद भी भारतीय बाजार में तेल की कीमतों में कोई तब्दीली देखने को नहीं मिली है।
देश की सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के ताजा भाव वाली लिस्ट जारी कर दी है। नई रेट लिस्ट के अनुसार राजधानी दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर ( नोएडा, ग्रेटर नोएडा ) में पेट्रोल 34 पैसे की गिरावट के साथ 96.58 रुपए लीटर हो गया है, जबकि डीजल यहां 33 पैसे सस्ता होकर 89.75 रुपए लीटर हो गया है। इसके साथ ही राजस्थान की राजधानी जयपुर में पेट्रोल 2 पैसे महंगा हुआ है और 108.10 रुपए लीटर हो गया है तो डीजल ने भी 2 पैसे की बढ़त बनाई है और 93.38 रुपए लीटर तक पहुंच गया है। हरियाणा की बात करें तो गुरुग्राम में पेट्रोल और डीजल क्रमशः 12 पैसे व 11 पैसे गिरकर 96.85 रुपए और 89.73 रुपए लीटर पर बिक रहा है।
petrol became costlier by 2 paise: इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक शुक्रवार को दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये, डीजल 89.62 रुपये, मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये, डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये, डीजल 92.76 रुपये, चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर की दर पर उपलब्ध है।अंतरराष्ट्रीय बाजार में हफ्ते के पांचवें दिन शुरुआती कारोबार में ब्रेंट क्रूड 0.20 डॉलर यानी 0.27 फीसदी की उछाल के साथ 74.54 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेंड कर रहा है। वहीं, वेस्ट टेक्सस इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) क्रूड 0.11 डॉलर यानी 0.16 फीसदी की बढ़त के साथ 69.97 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।