जेल में बंद टीएमसी नेता अनुब्रत मंडल के करीबी सहयोगी ओझा भाजपा में शामिल

जेल में बंद टीएमसी नेता अनुब्रत मंडल के करीबी सहयोगी ओझा भाजपा में शामिल

जेल में बंद टीएमसी नेता अनुब्रत मंडल के करीबी सहयोगी ओझा भाजपा में शामिल
Modified Date: December 28, 2022 / 12:38 am IST
Published Date: December 28, 2022 12:38 am IST

कोलकाता, 27 दिसंबर (भाषा) जेल में बंद तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता अनुब्रत मंडल के एक करीबी सहयोगी बिप्लब ओझा मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए।

टीएमसी के बीरभूम जिले के उपाध्यक्ष ओझा ने पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी में ‘अवसर की कमी’ और ‘कार्य के लिए कठिन माहौल’ की बात कहते हुए भाजपा का रुख किया।

ओझा राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी की मौजूदगी में एक बैठक में भाजपा में शामिल हुए। तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा कि ओझा के कदम का अगले साल होने वाले पंचायत चुनावों में पार्टी के प्रदर्शन पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

 ⁠

टीएमसी नेता अनुब्रत मंडल का परोक्ष रूप से जिक्र करते हुए शुभेंदु अधिकारी ने कहा, ‘‘एक बड़ा नेता, जो मछली विक्रेता हुआ करता था, तिहाड़ जेल जाने के लिए तैयार है। उनका सहयोगी पहले से ही वहां है।’’

गौरतलब है कि पशु तस्करी के मामले में मंडल के पूर्व अंगरक्षक सहगल हुसैन को गिरफ्तार किया गया था और वह अभी तिहाड़ जेल में बंद है।

भाषा आशीष संतोष

संतोष


लेखक के बारे में