Old Pension Scheme Latest Update: सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना से जुड़ी बड़ी खबर, सरकार ने कर दिया ये ऐलान, जानकर हो जाएंगे खुश

Saif Ali Khan's medical report came out, he got injured in two places

Old Pension Scheme Latest Update: सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना से जुड़ी बड़ी खबर, सरकार ने कर दिया ये ऐलान, जानकर हो जाएंगे खुश

Old Pension Scheme Latest Update. Image Source-IBC24 Archive

Modified Date: January 24, 2025 / 12:13 pm IST
Published Date: January 24, 2025 10:50 am IST
HIGHLIGHTS

शिमलाः Old Pension Scheme Latest Update मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बृहस्पतिवार को कहा कि जब तक कांग्रेस हिमाचल प्रदेश की सत्ता में है तब तक पुरानी पेंशन योजना जारी रहेगी। सुक्खू ने कांगड़ा के धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र के दारी मेला ग्राउंड में एक जनसभा को संबोधित करते हुए तपोवन के पास 150 करोड़ रुपये की लागत से देश के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र के निर्माण की घोषणा की।

Read More : Uttar Pradesh Foundation Day 2025 : उत्तरप्रदेश का 76वां स्थापना दिवस.. पीएम मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू समेत कई दिग्गज नेताओं ने दीं शुभकामनाएं

Old Pension Scheme Latest Update यहां जारी एक बयान के मुताबिक, सुक्खू ने कहा कि सम्मेलन केंद्र में प्रमुख कंपनियों द्वारा सेमिनार आयोजित किए जाएंगे, पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे। सुक्खू ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने 1.36 लाख सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) बहाल कर अपना चुनावी वादा पूरा किया है।

 ⁠

Read More : Oscar Nominations 2025: नॉमिनेशन का ऐलान… ऑस्कर अवॉर्ड में हुई प्रियंकी चोपड़ा की फिल्म ‘अनुजा’ की एंट्री, यहां देखें पूरी लिस्ट 

उन्होंने कहा कि जब तक कांग्रेस राज्य की सत्ता में है, पुरानी पेंशन योजना जारी रहेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने राज्य की ऋण सीमा में 1,600 करोड़ रुपये की कटौती की है और पुरानी पेंशन को बहाल करने के लिए अतिरिक्त प्रतिबंध लगाए हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पेंशन योजना (एनपीएस) के तहत लगभग 9,000 करोड़ रुपये अब भी केंद्र सरकार के पास रुके हुए हैं और केंद्र सरकार राज्य पर एकीकृत पेंशन योजना (यूपीएस) को लागू करने के लिए दबाव बना रही है। सुक्खू ने कहा कि मौजूदा राज्य सरकार भ्रष्टाचार पर कोई समझौता नहीं करेगी।

Read More : Monkeypox Active Case : इस राज्य में मिला मंकीपॉक्स का केस.. दुबई से आया था शख्स, जांच में हुई वायरस की पुष्टि

उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पिछली सरकार के दौरान अमीर और गरीब के बीच की खाई चौड़ी हो गयी थी और सरकारी नौकरियों को ‘बेचा’ गया था। मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार ने राजनीतिक लाभ के लिए राज्य के खजाने का दुरुपयोग किया जबकि कांग्रेस सरकार आम लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए गंभीर प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार राजनीतिक लाभ के लिए निर्णय नहीं लेती बल्कि जन कल्याण सुनिश्चित करती है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।