Pakistani haare to palat ke phir aata hai: ‘पाकिस्तान हारा तो पलटकर एक बार फिर आता है’ पाकिस्तान की कायराना करतूत के बाद वायरल हो रहा ओम पुरी का वीडियो
Pakistani haare to palat ke phir aata hai: 'पाकिस्तानी हारे तो पलटकर एक बार फिर आता है' पाकिस्तान की कायराना करतूत के बाद वायरल हो रहा ओम पुरी का वीडियो ! OM Puri Dialogue in Lakshya Video
Pakistani haare to palat ke phir aata hai: 'पाकिस्तानी हारे तो पलटकर एक बार फिर आता है' / Image Source: X
- सीजफायर के कुछ घंटे बाद पाकिस्तान ने फिर किया हमला
- फिल्म ‘लक्ष्य’ का ओम पुरी वाला सीन वायरल
- ओम पुरी X (Twitter) पर ट्रेंड कर रहे हैं
नई दिल्ली: OM Puri Dialogue in Lakshya भारत-पाकिस्तान के बीच जारी जंग को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दोनों देशों में मध्यस्थता कराते हुए सीजफायर का ऐलान किया था। लेकिन सीजफायर के कुछ ही देर बाद पाकिस्तान ने कायाराना करतूत करते हुए फिर भारत पर हमले किए हैं। हालांकि देर रात ड्रोन देखे जाने के बाद सीमावर्ती गांव और शहरों में हालात सामान्य हैं। लेकिन इस बीच बॉलीवुड एक्टर ओम पुरी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
OM Puri Dialogue in Lakshya सामने आया वीडियो फिल्म ‘लक्ष्य’ का है, जिसमें ऋतिक रोशन ने करण शेरगिल का किरदार निभाया था। वहीं, ओम पुरी फिल्म में सूबेदार मेजर प्रीतम सिंह के रोल में नजर आए थे। वीडियो में ऋतिक रोशन को समझाते हुए ओम पुरी कहते हैं कि ‘मुझे उन लोगों का तजुर्बा है, पाकिस्तानी हारे तो पलटकर एक बार फिर आता है। अगर जीत जाओ तो फौरन लापरवाह नहीं हो जाना। मेरी बात याद रखना।
What’s so strange in this?
Mr. Om Puri had told the behaviour of these monsters years ago. pic.twitter.com/fC41HgfwjB
— Pranav Mahajan (@pranavmahajan) May 10, 2025
ऐसे ही एक सीन में वो कहानी के हीरो, ऋतिक के इस सवाल का जवाब दे रहे हैं कि ‘जंग क्यों होती है?’ ओम पुरी का किरदार जवाब में कहता है, ‘बनाने वाले ने तो एक धरती बनाई थी, पर इंसान के लालच ने इसपर लोहे और बारूद से लकीरें खींच दीं- वो तेरा, ये मेरा! मैं तो शुक्र करता हूं कि चांद आसमान में है… धरती पर होता तो ये उसके भी टुकड़े कर देते।’
फिल्म ‘लक्ष्य’ से ओम पुरी और ऋतिक रोशन का ये सीन धड़ल्ले से वायरल हो रहा है। ओम पुरी X पर ट्रेंड कर रहे हैं। पाकिस्तान के सीजफायर का उल्लंघन करने पर ओम पुरी की कही बात एकदम फिट बैठती है। यूजर्स का कहना है कि फिल्म के साथ-साथ असल जिंदगी में भी ओम पुरी की बात पाकिस्तानी और पाकिस्तान के बारे में एकदम सही है।

Facebook



