उमर अब्दुला ने युवक की आत्महत्या पर दुख व्यक्त किया

उमर अब्दुला ने युवक की आत्महत्या पर दुख व्यक्त किया

  •  
  • Publish Date - May 31, 2021 / 07:50 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:56 PM IST

श्रीनगर, 31 मई (भाषा) नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने जम्मू कश्मीर के कुलगाम में एक युवक द्वारा अपने पिता को दो साल से तनख्वाह न मिलने पर खुदकुशी किए जाने की घटना पर दुख प्रकट किया।

अब्दुल्ला ने कहा कि यह घटना प्रशासन की ‘‘गलत नीतियों की स्पष्ट अभिव्यक्ति’’ है।

उन्होंने निश्चित समयसीमा में इसकी जांच की मांग की।

पूर्व मुख्यमंत्री का बयान तब आया जब कुलगाम जिले के नूरबाद के अविल क्षेत्र निवासी युवक ने अपनी जान देने से पहले एक वीडियो बनाया और अपने परिवार की खराब दशा की ओर सरकार का ध्यान आकृष्ट किया।

वह वीडियो में कथित रूप से यह कहते सुना जा सकता है कि उसके पिता सरकारी शिक्षक हैं जिन्हें दो साल से वेतन नहीं मिला है।

भाषा राजकुमार नेत्रपाल

नेत्रपाल