उमर अब्दुल्ला ने शुभेंदु अधिकारी की कश्मीर संबंधी टिप्पणी की आलोचना की

उमर अब्दुल्ला ने शुभेंदु अधिकारी की कश्मीर संबंधी टिप्पणी की आलोचना की

उमर अब्दुल्ला ने शुभेंदु अधिकारी की कश्मीर संबंधी टिप्पणी की आलोचना की
Modified Date: November 29, 2022 / 08:34 pm IST
Published Date: March 7, 2021 11:07 am IST

श्रीनगर, सात मार्च (भाषा) नेशनल कान्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने रविवार को भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी के उस बयान की आलोचना की जिसमें उन्होंने कहा था कि यदि तृणमूल कांग्रेस पश्चिम बंगाल में सत्ता में वापस आएगी तो राज्य कश्मीर जैसा बन जाएगा।

उमर ने ट्वीट किया, “लेकिन आप भाजपा वालों के अनुसार अगस्त 2019 के बाद कश्मीर स्वर्ग बन गया है तो पश्चिम बंगाल के कश्मीर बनने पर क्या आपत्ति है? बंगाली लोग कश्मीर को पसंद करते हैं और बड़ी संख्या में यहां आते हैं इसलिए हम आपकी मूर्खतापूर्ण टिप्पणी को माफ करते हैं।”

शुभेंदु अधिकारी पहले तृणमूल कांग्रेस में थे और बाद में भाजपा में शामिल हो गए। इस बार विधानसभा चुनाव में वह नंदीग्राम सीट पर तृणमूल प्रमुख ममता बनर्जी के खिलाफ मैदान में हैं।

 ⁠

भाषा यश अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में