उमर अब्दुल्ला ने नुनवान आधार शिविर में अमरनाथ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की

उमर अब्दुल्ला ने नुनवान आधार शिविर में अमरनाथ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की

उमर अब्दुल्ला ने नुनवान आधार शिविर में अमरनाथ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की
Modified Date: May 27, 2025 / 10:25 pm IST
Published Date: May 27, 2025 10:25 pm IST

श्रीनगर, 27 मई (भाषा) जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने जुलाई के पहले सप्ताह में शुरू होने जा रही अमरनाथ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा के लिए मंगलवार को नुनवान आधार शिविर का दौरा किया।

मुख्यमंत्री ने यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की और अधिकारियों से बातचीत की। उन्होंने तीर्थयात्रियों की सुरक्षा और उनकी सुविधा सुनिश्चित करने के लिए समन्वय के महत्व पर जोर दिया।

अब्दुल्ला ने अपने आधिकारिक हैंडल से ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘अमरनाथ यात्रा की व्यवस्था का जायजा लेने के लिए नुनवान आधार शिविर का दौरा किया। सुविधाओं की समीक्षा की, जमीनी स्तर पर अधिकारियों के साथ बातचीत की और तीर्थयात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए निर्बाध समन्वय पर जोर दिया।’’

 ⁠

यात्रा तीन जुलाई से शुरू होने वाली है।

भाषा शोभना दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में