और लड़ो आपस में : दिल्ली चुनाव नतीजों पर उमर अब्दुल्ला का कांग्रेस एवं आप पर कटाक्ष
और लड़ो आपस में : दिल्ली चुनाव नतीजों पर उमर अब्दुल्ला का कांग्रेस एवं आप पर कटाक्ष
श्रीनगर, आठ फरवरी (भाषा) दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा के निर्णायक जीत की ओर बढ़ने के बीच जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शनिवार को कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर कटाक्ष किया।
अब्दुल्ला ने ‘एक्स’ पर एक मीम पोस्ट करते हुए लिखा, ‘‘और लड़ो आपस में!’’
वह दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए जारी मतगणना से उभर रहे रुझानों का जिक्र कर रहे थे, जिसमें भाजपा, आप से आगे चल रही है, जबकि कांग्रेस लगातार तीसरी बार खाता खोलने में असमर्थ दिख रही है।
आप और कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव अकेले लड़ने का फैसला किया, जो पिछले साल हुए लोकसभा चुनावों में विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ का हिस्सा थे।
भाषा शफीक रंजन
रंजन
रंजन

Facebook



