उमर ने जम्मू-कश्मीर के पूर्ण राज्य के दर्जे को लेकर राजनीतिक दलों के प्रमुखों को लिखा पत्र
उमर ने जम्मू-कश्मीर के पूर्ण राज्य के दर्जे को लेकर राजनीतिक दलों के प्रमुखों को लिखा पत्र
श्रीनगर, पांच अगस्त (भाषा) जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को 40 से अधिक राजनीतिक दलों के अध्यक्षों को पत्र लिखकर इस केंद्रशासित प्रदेश के पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल कराने के लिए उनका समर्थन मांगा और कहा कि इसे ‘एक रियायत के रूप में नहीं, बल्कि एक आवश्यक सुधार के रूप में देखा जाना चाहिए।’
अधिकारियों के अनुसार, अब्दुल्ला ने अपने दो पन्नों के पत्र में मौजूदा संसद सत्र के दौरान जम्मू-कश्मीर का पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए एक विधेयक लाने का आह्वान किया।
मुख्यमंत्री की यह अपील उनकी सरकार द्वारा पूर्ण राज्य का दर्जा तत्काल बहाल करने के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित करने के नौ महीने बाद आई है। उनका कहना है कि प्रस्ताव को व्यक्तिगत रूप से प्रधानमंत्री को सौंपा गया था।
यह पत्र जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को रद्द करने और इसे दो केंद्र शासित प्रदेशों – लद्दाख और जम्मू-कश्मीर – में विभाजित करने की छठी वर्षगांठ पर आया है।
पत्र में कहा गया है, “पूर्ण राज्य के दर्जे को बहाल करने को किसी रियायत के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए, बल्कि इसे एक आवश्यक सुधारात्मक कदम के रूप में समझा जाना चाहिए— ऐसा कदम जो हमें उस खतरनाक और फिसलन भरे रास्ते पर जाने से रोकता है, जहां हमारे प्रदेशों के पूर्ण राज्य के दर्जे को संविधान में निहित एक बुनियादी और पवित्र अधिकार के बजाय केंद्र सरकार की इच्छा पर निर्भर एक कृपा बना दिया गया है।’
भाषा
नोमान सुरेश
सुरेश

Facebook



