दिल्ली में 24 घंटों में डबल हुआ Omicron का केस, आंकड़ों ने बढ़ाई चिंता, लेकिन मंत्री ने दी ये गुड ​न्यूज

हालांकि राहत की बात यह है कि इनमें से 10 मरीज ​डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। बाकी में हल्‍के लक्षण हैं।

दिल्ली में 24 घंटों में डबल हुआ Omicron का केस, आंकड़ों ने बढ़ाई चिंता, लेकिन मंत्री ने दी ये गुड ​न्यूज
Modified Date: November 29, 2022 / 08:28 pm IST
Published Date: December 17, 2021 1:29 pm IST

नई दिल्‍ली। देश में ओमिक्रॉन के मामले अब बढ़ने लगे हैं। देश की राजधानी दिल्ली में 24 घंटों में आमिक्रॉन के मरीजों की संख्या दोगुनी हो गई। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक दिल्‍ली में ओमीक्रोन वेरिएंट के कुल 20 मामले हो गए हैं। हालांकि राहत की बात यह है कि इनमें से 10 मरीज ​डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। बाकी में हल्‍के लक्षण हैं।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

बता दें कि कोरोना के नए केस ने पिछले साढ़े 4 महीनों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। जिसके चले राजधानी में एक बार फिर चिंता बढ़ गई हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री सत्‍येंद्र जैन ने ओमिक्रॉन के 10 नए मामले मिलने की पुष्टि की। उन्‍होंने कहा कि अब राजधानी में इस वेरिएंट के कुल 20 मामले हो गए हैं। मंत्री के अनुसार, इन 20 में से 10 मरीज डिस्‍चार्ज किए जा चुके हैं।

 ⁠

यह भी पढ़ें: लोन दिलवाने के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वाले गैंग का पर्दाफाश, आरोपियों के साथ मिला हुआ था बैंक का सेल्समैन

दिल्ली में कोरोना वैक्सीनेशन के आंकड़ों पर नजर डाले तो अब तक एक करोड़ से ज्यादा लोगों को दोनों डोज लग चुका है। गुरुवार को दोनों डोज लेने वालों की संख्या एक करोड़ के पार पहुंच गई है। ओमीक्रॉन के डर के बीच दिल्ली में अचानक वैक्सीनेशन का ग्राफ बढ़ा है। पिछले 4 दिसंबर से रोजाना एक लाख से ज्यादा टीके लग रहे हैं। दिल्ली में गुरुवार की शाम 6 बजे तक कुल 2,46,03,605 डोज दी जा चुकी हैं।

यह भी पढ़ें:  बोरवेल में गिरी बच्ची का सफल रेस्क्यू, बेटी को सुरक्षित देख छलके खुशी के आंसू


लेखक के बारे में