राहुल के दौरे पर कांग्रेस ने कहा: कभी-कभी महत्वपूर्ण बैठकों का निमंत्रण स्वीकार करना पड़ता है

राहुल के दौरे पर कांग्रेस ने कहा: कभी-कभी महत्वपूर्ण बैठकों का निमंत्रण स्वीकार करना पड़ता है

राहुल के दौरे पर कांग्रेस ने कहा: कभी-कभी महत्वपूर्ण बैठकों का निमंत्रण स्वीकार करना पड़ता है
Modified Date: December 16, 2025 / 08:45 pm IST
Published Date: December 16, 2025 8:45 pm IST

नयी दिल्ली, 16 दिसंबर (भाषा) कांग्रेस ने मंगलवार को कहा कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी दुनिया भर की 117 प्रगतिशील पार्टियों के एक प्रमुख समूह ‘प्रोग्रेसिव एलायंस’ के निमंत्रण पर जर्मनी का दौरा कर रहे हैं और संसद के शीतकालीन सत्र के बीच में उनकी विदेश यात्रा पर सवाल उठाने का कोई औचित्य नहीं है।

कांग्रेस के विदेश मामलों के विभाग के अध्यक्ष सलमान खुर्शीद ने गांधी की यात्रा की आलोचना करने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए कहा कि जब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोई बड़ी बैठक होती है, तो कभी-कभी किसी को उनका निमंत्रण स्वीकार करने के लिए मजबूर होना पड़ता है।

उन्होंने ‘पीटीआई-वीडियो’ से कहा, ‘‘किसे कहां जाना चाहिए, इसका निर्णय सोच-समझकर और विवेक से लिया जाता है। यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया जाता है कि जब यहां आवश्यकता हो, जब देश में रहने की आवश्यकता हो, तो यहीं रहा जाए।’’

 ⁠

खुर्शीद ने कहा, ‘‘लेकिन जब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोई बड़ी बैठक होती है, या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोई महत्वपूर्ण कार्यक्रम होता है, तो हम भारत में बैठकर उसकी तारीखें और समय तय नहीं कर सकते हैं और इसलिए कभी-कभी कोई उन्हें स्वीकार करने के लिए मजबूर हो जाता है।’’

सूत्रों ने कहा कि राहुल गांधी बुधवार सुबह जर्मनी पहुंचेंगे। वह भारतीय प्रवासियों के साथ बातचीत करेंगे और साथ ही जर्मन सरकार के मंत्रियों से भी मुलाकात करेंगे।

भाषा हक हक दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में