नेताओं को नजरबंद किए जाने पर फारूक ने कहा, वे उथल-पुथल मचाना चाहते हैं

नेताओं को नजरबंद किए जाने पर फारूक ने कहा, वे उथल-पुथल मचाना चाहते हैं

नेताओं को नजरबंद किए जाने पर फारूक ने कहा, वे उथल-पुथल मचाना चाहते हैं
Modified Date: December 28, 2025 / 07:49 pm IST
Published Date: December 28, 2025 7:49 pm IST

श्रीनगर, 28 दिसंबर (भाषा) नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने पार्टी के सांसद आगा सैयद रुहुल्ला मेहदी और अन्य नेताओं को नजरबंद किए जाने का रविवार को बचाव किया और कहा कि वे “उथल-पुथल” मचाना चाहते थे, जिसकी अनुमति नहीं है।

दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि वे नेता संभवत: इस बात से नाखुश हैं कि जम्मू-कश्मीर प्रगति की राह पर है।

अब्दुल्ला ने कहा, “आपको उन नेताओं से पूछना चाहिए कि वे क्या चाहते हैं। हम जिनता कर सकते हैं, कर रहे हैं। शायद उन्हें यह पसंद नहीं है कि राज्य प्रगति कर रहा है। वे उथल-पुथल मचाना चाहते हैं, जिसकी अनुमति नहीं है।”

 ⁠

अधिकारियों ने मेहदी, पीडीपी के विधायक वहीद पारा, श्रीनगर के पूर्व महापौर जुनैद मट्टो और पीडीपी की नेता इल्तिजा मुफ्ती को मौजूदा आरक्षण नीति के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने से रोकने के लिए रविवार को नजरबंद कर दिया ।

भाषा

जोहेब नरेश

नरेश


लेखक के बारे में