मकर संक्रांति पर श्रद्धालुओं ने हर की पौड़ी पर गंगा में पवित्र डुबकी लगाई

मकर संक्रांति पर श्रद्धालुओं ने हर की पौड़ी पर गंगा में पवित्र डुबकी लगाई

मकर संक्रांति पर श्रद्धालुओं ने हर की पौड़ी पर गंगा में पवित्र डुबकी लगाई
Modified Date: January 14, 2025 / 08:50 pm IST
Published Date: January 14, 2025 8:50 pm IST

(तस्वीर के साथ)

हरिद्वार, 14 जनवरी (भाषा) उत्तराखंड के हरिद्वार में कड़ाके की ठंड के बावजूद श्रद्धालुओं की भारी भीड़ ने मकर संक्रांति के अवसर पर मंगलवार को हर की पौड़ी पर गंगा में पवित्र डुबकी लगाई।

धर्म यात्रा महासंघ, पुण्यदायी अभियान सेवा समिति, अग्रसेन घाट समिति समेत विभिन्न संगठनों की ओर से यहां कई स्थानों पर बड़े पैमाने पर खिचड़ी के प्रसाद का वितरण किया गया।

 ⁠

भीषण ठंड के बावजूद श्रद्धालु सवेरा होने से पहले ही हर की पौड़ी पर एकत्रित होने लगे।

श्रद्धालुओं ने कहा कि भले ही बहुत ठंड थी, लेकिन वे मकर संक्रांति के अवसर पर गंगा स्नान का मौका नहीं छोड़ सकते थे।

इस अवसर पर गंगा स्नान का धार्मिक महत्व बताते हुए ज्योतिषाचार्य प्रतीक मिश्रपुरी ने बताया कि मकर संक्रांति का त्योहार तब मनाया जाता है जब सूर्य अपने पुत्र शनि के घर मकर राशि में प्रवेश करता है। ग्रहों की इस परिवर्तनकारी स्थिति के कारण ही इसे मकर संक्रांति कहा जाता है।

उन्होंने कहा कि ऐसी मान्यता है कि इस अवसर पर गंगा स्नान और दान करने से सभी पापों से मुक्ति मिलती है और मोक्ष की प्राप्ति होती है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं और भीड़ प्रबंधन के लिए पवित्र नदी के आसपास के क्षेत्र को आठ जोन और 21 सेक्टर में बांटा गया है। घाटों पर पुलिस भी तैनात की गई है। पूरे मेला क्षेत्र पर सीसीटीवी से नजर रखी जा रही है।

भाषा

योगेश सुरेश

सुरेश


लेखक के बारे में