Publish Date - April 6, 2025 / 08:08 AM IST,
Updated On - April 6, 2025 / 08:08 AM IST
Pamban Bridge | Photo Credit: IBC24
HIGHLIGHTS
भारत के पहले वर्टिकल लिफ्ट समुद्री पुल का उद्घाटन पीएम मोदी द्वारा।
पीएम मोदी रामेश्वरम के रामनाथस्वामी मंदिर में दर्शन करेंगे।
तमिलनाडु में 8,300 करोड़ रुपये से अधिक की रेल और सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास।
नई दिल्ली: Pamban Bridge आज पीएम मोदी तमिलनाडु के दौरे पर रहेंगे, और रामनवमी के खास मौके पर पीएम मोदी दोपहर 12 बजे भारत के पहले वर्टिकल लिफ्ट समुद्री पुल ‘नए पंबन रेल पुल’ का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान, वे सड़क पुल से एक ट्रेन और एक जहाज को हरी झंडी दिखाएंगे।
Pamban Bridge इसके बाद, दोपहर 12:45 बजे पीएम मोदी रामेश्वरम के रामनाथस्वामी मंदिर में दर्शन करेंगे। मंदिर के दर्शन के बाद, दोपहर 1:30 बजे, वे रामेश्वरम में तमिलनाडु में 8,300 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न रेल और सड़क परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और इन्हें राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इस मौके पर पीएम मोदी एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “6 अप्रैल (रविवार) को रामनवमी के शुभ अवसर पर, मैं तमिलनाडु के अपने भाइयों और बहनों के बीच आने के लिए उत्साहित हूं। नये पंबन रेल ब्रिज का उद्घाटन किया जाएगा। मैं अरुलमिगु रामनाथस्वामी मंदिर में प्रार्थना करूंगा। 8300 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का उद्घाटन या शिलान्यास भी किया जाएगा।”
पीएम मोदी आज तमिलनाडु में किस परियोजना का उद्घाटन करेंगे?
पीएम मोदी आज तमिलनाडु में भारत के पहले वर्टिकल लिफ्ट समुद्री पुल 'नए पंबन रेल पुल' का उद्घाटन करेंगे।
पीएम मोदी के दौरे का मुख्य कार्यक्रम क्या है?
पीएम मोदी का मुख्य कार्यक्रम दोपहर 12 बजे नए पंबन रेल पुल का उद्घाटन और रामनाथस्वामी मंदिर में दर्शन होगा। इसके बाद, वे तमिलनाडु में 8,300 करोड़ रुपये से अधिक की रेल और सड़क परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
पीएम मोदी रामनवमी के मौके पर कौन सी परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे?
पीएम मोदी रामनवमी के मौके पर तमिलनाडु में 8,300 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न रेल और सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।