8 sept live update: भारत जोड़ो यात्रा के दूसरे दिन राहुल गांधी, चिदंबरम समेत सीएम बघेल कन्याकुमारी के अगस्तीस्वरम के लिए निकले
8 sep live update: On the second day of Bharat Jodo Yatra, Rahul Gandhi, Chidambaram along with CM Baghel left for Kanyakumari's Agasteeswaram
8 sep live update: भारत जोड़ो यात्रा के दूसरे दिन राहुल गांधी, चिदंबरम समेत सीएम बघेल कन्याकुमारी के अगस्तीस्वरम के लिए निकले
तमिलनाडु । भारत जोड़ो यात्रा के दूसरे दिन की शुरुआत हो गई है। पार्टी सांसद राहुल गांधी, वरिष्ठ नेता और सांसद पी. चिदंबरम, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और अन्य पदाधिकारी कन्याकुमारी के अगस्तीस्वरम के लिए पदयात्रा शुरु कर दी है।
बता दें कि भारत जोड़ो यात्रा तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू होकर कश्मीर तक 3750 किलोमीटर का सफर तय करेगी। इस यात्रा में करीब पांच महीने या 150 दिन लगेंगे। कांग्रेस पार्टी ने इसके लिए बड़ी तैयारी की है। भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने वाले नेताओं को हिदायत दी गई है कि यात्रा के दौरान कोई भी होटल में न ठहरें। यात्रियों को ठहरने के लिए कांग्रेस पार्टी ने विशेष तरह की व्यवस्था की है।
तमिलनाडु: कांग्रेस नेताओं ने पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा के दूसरे दिन की शुरुआत की। पार्टी सांसद राहुल गांधी, वरिष्ठ नेता और सांसद पी. चिदंबरम, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और अन्य ने कन्याकुमारी के अगस्तीस्वरम में पदयात्रा शुरु की हैं।
(सोर्स: कांग्रेस) pic.twitter.com/YHV0KO99Jh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 8, 2022

Facebook










