Premanand Maharaj Padyatra Postponed: एक बार फिर स्थगित हुई प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा, लोगों से भी की गई वृंदावन न आने की अपील, जानें वजह
Premanand Maharaj Padyatra Postponed: एक बार फिर स्थगित हुई प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा, लोगों से भी की गई वृंदावन न आने की अपील, जानें वजह
Premanand Maharaj Padyatra Postponed/ Image Credit: Bhajan Marg X Handle
- 10 से 14 मार्च 2025 तक प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा स्थगित कर दी गई है।
- हित राधा केलि कुंज संस्था ने जानकारी दी।
- स्थगित करने की वजह होली के दौरान वृंदावन में उमड़ने वाली भारी भीड़ और महाराज जी के स्वास्थ्य को ध्यान में रखना बताया गया है।
मथुरा। Premanand Maharaj Padyatra Postponed: मथुरा के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। जहां एक बार फिर उनकी यात्रा स्थगित कर दी गई है। हित राधा केलि कुंज संस्था ने जानकारी देते हुए बताया कि, 10 से 14 मार्च 2025 तक प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा स्थगित कर दी गई है। इस खबर से भक्तों के चेहरे पर मासूसी छाई है।
दरअसल, महाराज की पदयात्रा स्थगित करने की वजह होली के दौरान वृंदावन में उमड़ने वाली भारी भीड़ और महाराज जी के स्वास्थ्य को ध्यान में रखना बताया गया है। मालूम हो कि प्रेमानंद महाराज हर रोज रात 2 बजे अपनी पदयात्रा निकालते हैं, जिसमें बड़ी संख्या में भक्त शामिल होते हैं।
Read More: MP Katni News: नहर में नहाने गई चार नाबालिग बच्चियां डूबी, 2 के शव बरामद, 1 की तालाश जारी
Premanand Maharaj Padyatra Postponed: बता दें कि, महाराज की पदयात्रा के स्थगित होने के बाद हित राधा केलि कुंज संस्था ने भक्तों से अनुरोध किया है कि, वृंदावन न आएं और इन दिनों में दर्शन की योजना न बनाएं और महाराज जी के निर्देशों का पालन करें। वहीं प्रेमानंद महाराज के भक्त इस निर्णय से थोड़े निराश जरूर हैं, लेकिन वे महाराज जी के स्वास्थ्य और सुरक्षा को प्राथमिकता दे रहे हैं।
राधे राधे ! श्री हरिवंश !
सूचनाआप सभी प्रियजनों को सूचित किया जाता है कि होली के पावन पर्व के चलते व पूज्य महाराज जी के स्वास्थ्य की अनुकूलता को ध्यान में रखते हुए दिनांक 10 मार्च से 14 मार्च 2025, रात्रि 02:00 बजे से पूज्य महाराज जी की पदयात्रा नहीं निकलेगी, आप सभी प्रियजनों… pic.twitter.com/RO5ZUl7PSW
— Bhajan Marg (@RadhaKeliKunj) March 9, 2025

Facebook



