दलित युवती की आत्महत्या के मामले में एकसाल बाद एक आरोपी गिरफ्तार
दलित युवती की आत्महत्या के मामले में एकसाल बाद एक आरोपी गिरफ्तार
नोएडा (उप्र), पांच जून (भाषा) नोएडा में सेक्टर 20 थाना क्षेत्र के सेक्टर 20 में पिछले साल एक दलित युवती द्वारा की गई आत्महत्या के मामले में शनिवार को आरोपी एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
सहायक पुलिस आयुक्त अंकिता शर्मा ने बताया कि सेक्टर 20 में किराये के मकान में रह रही शिल्पा चौधरी नामक एक युवती ने 22 नवंबर वर्ष 2020 को अपने आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में शिल्पा के पिता ने थाना में इलाहाबाद जनपद के हर्ष श्रीवास्तव के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज कराया था। शर्मा ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की पुलिस जांच की जा रही थी और आज हर्ष श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि उसे अदालत में पेश किया गया। न्यायालय ने उसको 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
भाषा सं
राजकुमार दिलीप
राजकुमार

Facebook



