मातम में बदली शादी की खुशियां… डेढ़ साल के बच्चे की दर्दनाक मौत, सदमे में आया परिवार
मातम में बदली शादी की खुशियां... डेढ़ साल के बच्चे की दर्दनाक मौत One and a half year old child dies after drinking paint thinner
Kidnapping of 6 month old child
गुरुग्राम। हरियाणा के गुरुग्राम में पानी समझकर पेंट थिनर पीने से एक बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि रविवार को थिनर पीने से डेढ़ वर्षीय हकशान पेट में तेज दर्द के कारण बेहोश हो गया और जब उसे गुरुग्राम के एक अस्पताल ले जाया जा रहा था तो उसकी मौत हो गई।
Read More: एक साथ 20 शिक्षक और कर्मचारियों को सेवा समाप्ति का नोटिस जारी, जिला शिक्षा अधिकारी ने कलेक्टर को सौंपी सूची, जानिए वजह
पुलिस ने बताया कि यह घटना सोहना के कोठड़ा रायपुर गांव की है, जहां हकशान का परिवार एक शादी समारोह में शामिल होने आया था। इसने कहा कि समारोह एक घर में हो रहा था, जिसे कुछ हफ्ते पहले पेंट किया गया था और थिनर तब ही खरीदा गया था। पुलिस ने कहा कि बच्चा खेल रहा था और उसने पानी समझकर थिनर पी लिया।
Read More: परीक्षा देने समय पर नहीं पहुंच पाया शख्स, धारदार वस्तु से खुद को किया घायल, फिर निर्वस्त्र होकर किया ये काम
जांच अधिकारी धर्मेंद्र ने कहा, ‘‘बच्चे ने गलती से थिनर पी लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। हमने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। शव को पोस्टमॉर्टम के बाद उसके परिवार को सौंप दिया गया है।’’ बच्चा हरियाणा के पलवल जिले के जलालपुर गांव का रहने वाला था।
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करे

Facebook



