400 ग्राम गांजा के साथ एक गिरफ्तार

400 ग्राम गांजा के साथ एक गिरफ्तार

400 ग्राम गांजा के साथ एक गिरफ्तार
Modified Date: October 25, 2023 / 07:52 pm IST
Published Date: October 25, 2023 7:52 pm IST

जींद, 25 अक्टूबर (भाषा) हरियाणा में जींद धमतान साहिब गांव में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके पास से 400 ग्राम गांजा बरामद किया है।

पुलिस ने एक बयान में बताया कि सूचना मिली थी कि धमतान साहिब गांव का मदन भूलन रोड पर नशीले पदार्थ बेचने के लिए आने वाला है, जिसके आधार पर पुलिस ने पीछा कर उसे धर दबोचा।

पुलिस ने कहा कि थैले की तलाशी लेने पर उसमें 400 ग्राम गांजा बरामद हुआ।

 ⁠

गढ़ी थाना पुलिस ने मदन के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

भाषा सं

राजकुमार


लेखक के बारे में