मोर्टार का गोला फटने से बीएसएफ के एक जवान की मौत, चार अन्य घायल
मोर्टार का गोला फटने से बीएसएफ के एक जवान की मौत, चार अन्य घायल
जैसलमेर, 19 दिसंबर (भाषा) राजस्थान के जैसलमेर जिले में रामगढ थाना क्षेत्र के किशनगढ़ फील्ड फायरिंग रेंज में रविवार सुबह मोर्टार का गोला फटने से सीमा सुरक्षा बल के एक जवान की मौत हो गई जबकि चार अन्य घायल हो गये। पुलिस के अनुसार घटना फायरिंग रेंज में उस समय हुई जब सीमा सुरक्षा बल के 136वी बटालियन के जवान एक प्रशिक्षण में भाग लेने आये थे। अचानक मोर्टार का गोला फटने से कई जवान घायल हो गये और उनमें से एक की मौत हो गई। .
उन्होंने बताया कि घायल जवानों को उपचार के लिये रामगढ के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मृतक जवान की पहचान संदीप सिंह के रूप में की गई है। सीमा सुरक्षा बल और पुलिस के आला अधिकारी मामले की जांच के लिये घटना स्थल पर पहुंच गये है। उन्होंने घायल जवानों से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। भाषा कुंज कुंज बिहारी राजकुमारराजकुमार

Facebook



