राप्ती नदी में नाव पलटने से एक की मौत, 13 ग्रामीण तैरकर तट पर पहुंचे

राप्ती नदी में नाव पलटने से एक की मौत, 13 ग्रामीण तैरकर तट पर पहुंचे

राप्ती नदी में नाव पलटने से एक की मौत, 13 ग्रामीण तैरकर तट पर पहुंचे
Modified Date: June 15, 2025 / 07:08 pm IST
Published Date: June 15, 2025 7:08 pm IST

गोरखपुर (उप्र), 15 जून (भाषा) गोरखपुर जिले के बड़हलगंज थाना क्षेत्र में रविवार दोपहर को राप्ती नदी में नाव पलटने से एक ग्रामीण की डूबने से मौत हो गयी और 13 अन्य तैरकर सुरक्षित तट पर पहुंच गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान 55 वर्षीय पवारू यादव नामक व्यक्ति के रूप में हुई है। नाव में सवार लोग नेतवार पट्टी (गोरखपुर) से भूमि मापने के लिए देवरिया जा रहे थे।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नाव गोरखपुर जिले के नेतवार पट्टी से 14 लोगों को लेकर देवरिया जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के धनैया गांव जा रही थी और नौका नदी के किनारे से करीब 20 मीटर दूर पलट गई।

 ⁠

उन्होंने बताया कि ग्राम प्रधान सत्यदेव यादव, शेषनाथ यादव, मुकेश यादव और जयप्रकाश सहित अन्य यात्री राजस्व विभाग की भूमि के सर्वेक्षण के लिए जा रहे थे।

पुलिस के मुताबिक, इस घटना में पवारू यादव (55) नामक व्यक्ति डूब गया।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि स्थानीय गोताखोरों को बुलाया गया और बाद में उसका शव बरामद कर लिया गया। घटना के बाद मदनपुर (देवरिया) और बड़हलगंज (गोरखपुर) से पुलिस टीमें मौके पर पहुंचीं।

भाषा सं आनन्द नोमान

नोमान


लेखक के बारे में