पश्चिम बंगाल में बस पलटने से एक व्यक्ति की मौत, 29 लोग घायल
पश्चिम बंगाल में बस पलटने से एक व्यक्ति की मौत, 29 लोग घायल
कोलकाता, 29 सितंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में सोमवार को बस पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 29 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि घायलों में से 12 की हालत गंभीर है।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि दुर्घटना बोलपुर में हुई जब नानुर से आ रही भीड़ भरी बस ने एक लेन से आए ई-रिक्शा को टक्कर से बचाने का प्रयास किया।
उन्होंने कहा कि दुर्घटना के बाद यात्री बस में फंस गए और स्थानीय निवासियों व पुलिस ने उन्हें बाहर निकाला।
अधिकारी ने बताया कि एक बच्चे की मौत हो गई जबकि 29 अन्य को बोलपुर उपसंभागीय अस्पताल ले जाया गया, जिनमें से 12 की हालत गंभीर है।
उन्होंने कहा कि घटनास्थल से भागे ई-रिक्शा चालक की तलाश जारी है।
भाषा जोहेब अविनाश
अविनाश

Facebook



