दिल्ली में दुर्घटना के बाद कार में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत, एक झुलसा

दिल्ली में दुर्घटना के बाद कार में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत, एक झुलसा

दिल्ली में दुर्घटना के बाद कार में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत, एक झुलसा
Modified Date: August 3, 2025 / 03:07 pm IST
Published Date: August 3, 2025 3:07 pm IST

नयी दिल्ली, तीन अगस्त (भाषा) बाहरी-उत्तरी दिल्ली के हुलंबी खुर्द इलाके में शनिवार देर रात एक कार में दुर्घटना के बाद आग लगने से 40 वर्षीय व्यक्ति की झुलस कर मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी

अधिकारी ने बताया कि यह घटना नरेला औद्योगिक क्षेत्र थाना क्षेत्र अंतर्गत अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 पर झंडा चौक के पास देर रात करीब दो बजे हुई।

पुलिस के अनुसार सूचना मिलने के बाद एक टीम मौके पर पहुंची, जहां उसे एक सफ़ेद अर्टिगा जली हुई हालत में मिली। पुलिस के अनुसार वाहन चालक मृत पाया गया, जबकि बगल वाली सीट से एक अन्य व्यक्ति को बचाया गया, जो झुलसा हुआ था।

 ⁠

पुलिस ने बताया कि चालक की पहचान विपेंद्र और घायल की पहचान जगबीर के रूप में हुई है, दोनों हरियाणा के पानीपत निवासी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जगबीर को तुरंत नरेला के एसआरएचसी अस्पताल ले जाया गया जबकि शव को बीजेआरएम अस्पताल ले जाया गया।

अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच से लगता है कि हरियाणा पंजीकरण संख्या वाली कार के चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया होगा जिससे कार दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद उसमें आग लग गई होगी।

अधिकारी ने बताया कि एक मामला दर्ज कर लिया गया है और आग लगने के कारणों और दुर्घटना की परिस्थितियों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।

भाषा शोभना नेत्रपाल अमित

अमित


लेखक के बारे में