गुवाहाटी में कपड़ा बाजार में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत, चार घायल
गुवाहाटी में कपड़ा बाजार में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत, चार घायल
गुवाहाटी, तान अक्टूबर (भाषा) असम के गुवाहाटी में शुक्रवार को एक कपड़ा बाजार में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और अन्य चार घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा निदेशक सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि मध्य गुवाहाटी के फैंसी बाजार इलाके में एक व्यावसायिक प्रतिष्ठान में आग लग गई।
उन्होंने भाषा को बताया, ‘हमें सुबह चार बज कर 21 मिनट पर सूचना मिली और हमारी टीमें तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। आग बुझाने के लिए 16 दमकल गाड़ियों को सेवा में लगाया गया।’
कुमार ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है।
उन्होंने कहा, ‘इस तरह की आग पर नियंत्रण करना आसान नहीं था क्योंकि कपड़ा बाजार में विभिन्न तरह की सामाग्री होती है। हमारे कर्मी तहखाने में गए हुए हैं और उसे साफ कर रहे हैं।’
गुवाहाटी पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि अन्य चार घायलों को इलाज के लिए गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल भेजा गया है।
उन्होंने कहा, ‘मृतक की पहचान सलमान कुरैशी के रूप में हुई है।’
भाषा
प्रचेता मनीषा
मनीषा

Facebook



