ओडिशा में बेंगलुरु-कामाख्या एक्सप्रेस पटरी से उतरी, एक व्यक्ति की मौत, सात घायल

ओडिशा में बेंगलुरु-कामाख्या एक्सप्रेस पटरी से उतरी, एक व्यक्ति की मौत, सात घायल

ओडिशा में बेंगलुरु-कामाख्या एक्सप्रेस पटरी से उतरी, एक व्यक्ति की मौत, सात घायल
Modified Date: March 30, 2025 / 06:04 pm IST
Published Date: March 30, 2025 6:04 pm IST

कटक, 30 मार्च (भाषा) ओडिशा के कटक जिले में रविवार को एक एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतर जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पूर्वी तटीय रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि एसएमवीटी बेंगलुरु-कामाख्या एसी एक्सप्रेस के 11 डिब्बे सुबह 11:54 बजे मंगुली के पास निरगुंडी में पटरी से उतर गए।

बचाव अभियान की निगरानी कर रहे कटक के जिलाधिकारी दत्तात्रेय भाऊसाहेब शिंदे ने कहा, ‘दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए।’

 ⁠

उन्होंने बताया कि दुर्घटना के बाद क्षेत्र में भीषण गर्मी के कारण कुछ यात्री बीमार भी पड़ गए।

उन्होंने कहा, ‘उनका दुर्घटना स्थल पर बनाए गए अस्थायी स्वास्थ्य शिविर में इलाज किया गया। दुर्घटना में मामूली रूप से घायल हुए कुछ लोगों को भी प्राथमिक उपचार दिया गया और उन्हें यात्रा के लिए स्वस्थ घोषित किया गया। स्वास्थ्य शिविर में करीब 15 लोगों को प्राथमिक उपचार दिया गया।’

शिंदे ने बताया कि गंभीर रूप से घायल सात लोगों को कटक स्थित सरकारी एससीबी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एससीबी एमसीएच) में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने कहा, ‘सभी की हालत स्थिर है।’

एससीबी एमसीएच के प्रशासनिक अधिकारी सुभाष चंद्र रे ने कहा, ‘एक व्यक्ति मारा गया है। सात घायलों में तीन पुरुष और चार महिलाएं हैं।’

ओडिशा अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी (जिन्होंने दुर्घटना के बाद एनडीआरएफ के साथ मिलकर रेलवे की सहायता की) ने कहा कि बचाव अभियान पूरा हो गया है।

यह ट्रेन बेंगलुरु से असम के गुवाहाटी स्थित कामाख्या स्टेशन जा रही थी।

अधिकारियों ने बताया कि यह दुर्घटना अत्यंत महत्वपूर्ण हावड़ा-चेन्नई मार्ग की डाउन लाइन पर हुई, जिससे रेल सेवाएं प्रभावित हुईं।

उन्होंने बताया कि दुर्घटना स्थल को जल्द से जल्द साफ करने के प्रयास किए जा रहे हैं और अप लाइन को पहले ही चालू कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि दुर्घटनास्थल से फंसे यात्रियों को लेकर एक विशेष रेलगाड़ी कामाख्या के लिए रवाना हो गई है।

पटरी से उतरने के कारण तीन ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है। ये ट्रेनें धौली एक्सप्रेस, नीलांचल एक्सप्रेस और पुरुलिया एक्सप्रेस हैं।

मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने दुर्घटना पर चिंता व्यक्त की और कहा, ‘अधिकारी घटनास्थल पर हैं, सहायता सुनिश्चित कर रहे हैं और जल्द से जल्द सामान्य स्थिति बहाल करने में जुटे हैं। सहायता के लिए हेल्पलाइन सक्रिय कर दी गई हैं।’

हेल्पलाइन नंबर 8455885999 और 8991124238 हैं।

असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने कहा कि दुर्घटना में उनके राज्य के दो लोग घायल हुए हैं और उनका इलाज जारी है।

उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘दोनों खतरे से बाहर हैं।’

शर्मा ने कहा कि उनका कार्यालय ओडिशा सरकार और रेलवे के संपर्क में है।

उन्होंने कहा, ‘हम हर उस व्यक्ति तक पहुंचेंगे जो प्रभावित है।’

भाषा

शुभम नरेश

नरेश


लेखक के बारे में